बाराबंकी : आज सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पंजरौली के मजरे हातापुरवा निवासी कमलेश कुमार पिता सुंदर लाल की भैंस रात्रि में करीब 1.00 चोरों ने भैंस को शारदा सहायक नहर के रास्ते से निकले तभी ग्रामीणों को भनक लगी। और सभी ग्रामीण अपने गांव के चारों तरफ खोज करने लगे।
खोज करते करते भैंस बदोसरांय थाने के किंतूर गांव के समीप एक पेड़ में बंधी मिली। जहां पर एक पिकप, एक कार, एक बुलट, व एक अन्य भैंस पाई गई। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना पुलिस को बताया ने मौके पर पहुंची और वहां से तुंरत सभी एक पिकप डाईबर सहित सभी को दबोचकर थाने ले आई है। मामला सिरौली गौसपुर के बदोसरांय थाने से सम्बंधित है। जहां पर इससे पूर्व में क्षेत्र में सैकड़ों लोगों की भैंस चोरी हुई है। जिससे क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी भैंस पहचान करने के लिए थाने पर पहुंचकर पहचान करने में जुट गए हैं।
Leave a Reply