अलवर : इब्तिदा संस्था की ओर से घेघोली गांव में ग्राम पंचायत भवन में वार्ड सभा का आयोजन किया गया गौरतलब है कि ग्राम पंचायत घिगोली में वार्ड सभा का आयोजन।
अलवर : इब्तिदा संस्था की ओर से घेघोली गांव में ग्राम पंचायत भवन में वार्ड सभा का आयोजन किया गया गौरतलब है कि ग्राम पंचायत घिगोली में वार्ड सभा का आयोजन।
अलवर : इब्तिदा संस्था की ओर से घेघोली गांव में ग्राम पंचायत भवन में वार्ड सभा का आयोजन किया गया गौरतलब है कि ग्राम पंचायत घिगोली में वार्ड सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता उपसरपंच रामखिलाडी जी ने की ! इब्तिदा संस्था से अधिकतर सखी मिश्रो देवी ने बताया कि वॉर्ड सभा में उपस्थित लोगों को पंचायती राज कानून की जानकारी दी और जिसके साथ में वार्ड होने वाले विकास के कार्यों में भौतिक विकास में मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए गए इस दौरान वार्ड सभा मे इब्तिदा संस्था से सुभाष एवं संघर्ष महिला मंच से रेखा, पशु चिकित्सक राजेंद्र,जी ग्रामवासी कविता , चम्मन वार्ड पंच, मिश्रों , सुमन देवी आंगनबाड़ी से, रमेश तारा संगीता, कातूराम, छूटना, छोटेलाल सुमन, कविता जी पिंकी, रजनी, पुजा , सोनू मौजूद रहे।