सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलामरंगरेज
छात्र हितों के हनन के विरोध में हरि शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम
भीलवाड़ा
हरि सेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के छात्रों ने छात्रों के हितों के हनन को लेकर विद्यालय के गेट बंद कर दिए एवं विद्यालय के 150 छात्र शुक्रवार सुबह स्कूल गेट बंद कर सड़क पर उतरआए।
छात्रों ने बताया कि उनके हितों के हनन, दोषारोपण और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर यह कदम उठाया गया है।
छात्रों ने बताया कि इस विद्यालय में कुछ दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके हितों का हनन हो रहा है।
छात्रों ने बताया कि उनकी जो मांगे हैं उन्हें पूरा नहीं किया गया है और सुनवाई नहीं की जा रही है। छात्रों को डराया जा रहा है कि उन्हें रेस्टिकेशन कर दिया जाएगा।
छात्र पालीवाल ने कहा कि छात्रों पर दोषारोपण करना बंद करें। विद्यालय में तानाशाही रवैया बंद किया जाए।
उनका कहना था कि आज वह अपने अधिकारों और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं ,उसी कारण छात्र विद्यालय को बंद कर सड़क पर अनशन करने बैठे हैं।
छात्रों ने बताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वे आगे तक जाएंगे। मामला यहीं खत्म नहीं होगा। उन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि गुरुजी के आने पर छात्रों की मांगे मान ली जाएगी। छात्रों की समझाइश के प्रयास किये जा रहे हैं।