पुनर्वास की जमीन को लेकर हो रही मारा मारी।
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार
सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के थरिया पुनर्वास में बीते दो माह से मारा मारी हो रहा है। बताते चले की पुनर्वास की जमीन कोशी पृत लोगों को मिलता है लेकिन थरिया पुनर्वास में एक व्यक्ति दस दस दस कठा जमीन को अतिक्रम कर रखा है जब कोशी पिरित वहा घर बनाने जाता है तो पुनर्वास में बसे कुछ दबंग लोग कोशी पिरीत लोगों के साथ गाली गलौज कर भगा देता है और पुनर्वास में बसे गिने चुने दबंग लोग अपना खतियोनी जमीन बताता है। ये मामला तब उजागर हुआ जब पुनर्वास विभाग से अमीन स्थल पर पहुंच कर सर्वे करने पहुंचा जिसमे गिने चुने कुछ लोग अमीन के साथ बर्ताव किया की हमलोग विभाग को रुपया देकर जमीन लिए है इसमें जिसमे किसी व्यक्ति को बसने नहीं देंगे। अब ये पुनर्वास खाली नहीं है।
लेकिन विभागीय स्तर पर अभी भी थरिया पुनर्वास की बहुत जमीन खाली हैं। वहीं कुछ बुद्धिजीवी ने बताया की जो जगह खाली है उसमे कुछ लोग छोटा छोटा खोपड़ी बनाकर छोर देता है और दो से तीन लाख रुपया में बिक्री करता है। बहुत आदमी ऐसे भी हैं जो दूसरे आदमी के लियोट में बसा हुआ है और अपना निजी जमीन समझता है। पुनर्वास की जमीन का बंदरबांट हो रहा है जिसपर लगाम लगाने की जरूरत है। इस बाबत पुनर्वास विभाग के पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया की जो भी व्यक्ति अपने लियोट से अधिक जमीन को कब्जा किए हुए है उसे वहा से हटना परेगा नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। जो दूसरे के लियोट को खरीद कर पुनर्वास में रह रहा है उसे भी खाली करना परेगा और लियोट बेचने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुनर्वास में किसको कितना जमीन मुहैया है उसके लिए सर्वे किया जा रहा है अवैध कब्जा किए जाने वाले की खेर नही होगी।