प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
-
अभियान एक युद्ध नशे के विरूद्ध/बालश्रम/बंधुआ मजदूरी/बालभिक्षावृत्ति रोकथाम
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक युद्ध नशे के विरूद्ध/बालश्रम/बंधुआ मजदूरी/ बालभिक्षावृत्ति रोकथाम के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ श्री डा0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/ नोडल अधिकारी श्री संजय कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रतापगढ़, थाना ए0एच0टी0 प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह यादव मय हमराह हे0का0 फिरोज सिद्दीकी व का0 जितेन्द्र सिसोदिया व का0 आलोक कुमार सिंह व श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुँवर सिंह के साथ एक युद्ध नशे के विरूद्ध /बालश्रम/बंधुआ मजदूरी /बालभिक्षावृत्ति/वैश्यावृति/भिक्षावृति रोकथाम के अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली देहात व जेठवारा में होटल/ढ़ाबा/गैराज /ईट भट्ठा आदि को चेक किया गया तो 06 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया ।
नियोजको के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा चालानी नोटिस निर्गत की गयी एवं नियोजको को हिदायत दिया गया कि नाबालिग बच्चों से बालश्रम कराना कानूनन अपराध है। एवं कोटपा एक्ट 2003 के तहत दुकानदारो को हिदायत दिया गया कि सरकारी भवन/ शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के परिधि मे गुटखा/तम्बाकू आदि नशीले पदार्थ न बेचें । “एक युद्ध नशे के विरूद्ध”/बालश्रम/बंधुआ मजदूरी/बालभिक्षावृत्ति अभियान के बारे में लोगो को बताया गया व जागरुक किया गया ।