• लुटेरों ने महिला पर किया हथियार से हमला, हालत गंभीर।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी/मसौली : थाना क्षेत्र मुंजापुर गांव के एक घर में मंगलवार की भोर किसी चोर के होने की आहट पर जागी महिला से शोर मचाया तो लुटेरों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर फरार हो गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने चोर की तलाश की लेकिन कुछ पता चला। परिजनों ने घायल महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है।
मसौली थाना के ग्राम मुंजापुर निवासी निर्भय कुमार वर्मा पुत्र डा. राजेंद्र वर्मा के घर में सोमवार की देर रात चोर घुस गए थे। मंगलवार की भोर निर्भय की पत्नी रिंकी की नींद घर में आहट पाकर खुल गई। घर में चोर घुसे होने की आशंका की संभावना पर उसने शोर मचा दिया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने घर से भागने के दौरान धारदार हथियार से रिंकी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। रिंकी का शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण जाग गए। ग्रामीणों ने चोर की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उधर परिजनों ने घायल रिंकी को बाराबंकी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना के प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।