रायबरेली संदिग्ध परिस्थितियों में गावों में ड्रोन कैमरों को आसमान में उड़ते देख लोगो में दहशत का माहौल।हरचंदपुर थाना क्षेत्र के हरनी हिलालगंज,फरीदपुर , ओई गांव में देखा गया ड्रोन। तो वही बछरावां थाना छेत्र के कुंदनगंज , सेरी दतौली , शेखपुर समोधा गांव में भी देखा जा चुका है ड्रोन। आखिरकार ड्रोन कैमरों के पीछे के रहस्य का कब होगा खुलासा। क्या ड्रोन कैमरों के जरिये की जा रही घरों की रैकी।