• मोहनसराय हाईवे पर अनियंत्रित होकर टैंकर खड़ी ट्रक में टकराया, चालक घायल…
वाराणसी : मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर रविवार को सुबह लगभग 6 बजे हाईवे पर खड़ी ट्रक के पीछे टैंकर के टकरानें से चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार नें उक्त घायल ड्राइवर को नजदीक के हास्पिटल में इलाज कराया। पुलिस नें क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त टैंकर को किनारे हटवा कर सुचारू रूप से आवागमन चालू कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन सराय चौराहे के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के बगल में हाईवे पर एक ट्रक पंचर होनें के कारण किनारे खड़ी थी। जिसके पिछले हिस्से में राजातालाब की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार से टैंकर अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसके दौरान टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और फिरोजाबाद के सिरसागंज मोड़ तिराहा निवासी ड्राइवर मनमोहन घायल हो गया।