• सकल जैन समाज जिला आगर मालवा के जन प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री जि को भोपाल पहुंचकर माला के साथ स्वागत किया।
सुसनेर नगर से सकल जैन समाज जिला आगर मालवा मंडल के जनप्रतिनिधि ने भोपाल मुख्यमंत्री ,डा, मोहन जी यादव को जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की एवं साधु संतों के आहार विहार मे शासकीय भवनों का उपयोग की अनुमति की घोषणा की इस दौरान जिला आगर मालवा के सकल जैन समाज मंडल के द्वारा भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव के निवास स्थान पर पहुंचकर माला के साथ स्वागत किया गया और साथ ही क्षमा वाणी पर्व मनाया गया इस दौरान सुसनेर नगर से अनिल जैन (मामा),पिंटू जैन चौधरी, डॉक्टर सौरभ जैन, जिससे कई अन्य साथ मौजूद रहे।