प्रतापगढ/कन्धइ
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
जिले में आरओ प्लांट की आड़ में फर्जी फ्लूड यूरिया बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
प्रतापगढ। जिले के तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले कंधइ इलाके में आरओ प्लांट की आड़ में फर्जी यूरिया फ्लूड और डीजल एग्जास्ट को बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। थाना प्रभारी अवन कुमार को विशेष सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरओ प्लांट की आड़ में कुछ गलत काम हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तब पुलिस ने इस अवैध कारोबार का सफल भंडाफोड़ किया और मौके से टाटा की फर्जी बाल्टी और भारी मात्रा में फर्जी तरीके से फ्लूड यूरिया आदि सामान मिला और साथ ही मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का नाम:-
1. जलालुद्दीन
2. तमजीर पुत्र सादिक
3. एक बाल अपचारी