भारत स्काउट व गाइड रोहतास ने मनाया अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
रोहतास। खबर रोहतास जिला के करगहर प्रखंड अंतर्गत का है। जहां बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगहर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया। आपको बताते चलें कि इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी करगहर एवं बी सी ओ करगहर उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त रूप से झंडा तोलन कर के किया गया। आपको यह भी बताते चलें कि इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के शुभ अवसर पर स्काउट गाइड के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाने की आगाज की गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट और गाइड को सम्मानित भी किया गया। भारत स्काउट और गाइड ने मैसेंजर ऑफ पीस का सिंबल बनाकर देशवासियों को अमन चयन एवं शांति से रहने का संदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को ध्यान में रखना चाहिए की स्वछता हमारे लिए जरूरी है। स्वच्छता के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चलाना चाहिए। और इस कार्यक्रम का जल्द ही हम लोग आगाज करेंगे। प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यालय में जब से स्काउट और गाइड की प्रशिक्षण हुई है बच्चों में स्काउट और गाइड के माध्यम से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और विद्यालय में बच्चे काफी अनुशासित रहते हैं हम उम्मीद करते हैं कि बच्चे राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंचेंगे। इस मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार तथा सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं स्काउट मास्टर श्री उमेश प्रसाद गाइड कैप्टन कुमारी कृति लता और स्काउट में पीयूष कुमार, शुभम कुमार पटेल, रंजीत कुमार, गुलशन राज, हरिओम कुमार, प्रीतम कुमार, सूर्यवंश कुमार,नितीश कुमार, गाइड में रोशन आरा, पिशुँ कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी, अंजनी कुमारी, निशा कुमारी, जागृति राज के साथ सैकड़ो स्काउट और गाइड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।