पशुपालन विभाग पटना के आदेश अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अंदर विभिन्न गांव में शिविर लगाकर मवेशियों का मुफ्त इलाज कर दबा दी जाएगी ।
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार
सुपौल जिले के किशनपुर में पशुपालन विभाग पटना के आदेश अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अंदर विभिन्न गांव में शिविर लगाकर मवेशियों का मुफ्त इलाज कर दबा दी जाएगी । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं डा संजय कुमार ने बताया कि 21 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक गांव गांव में शिविर लगाया जा रहा है । जिसमें 21 सितंबर को शिवपुरी में शिविर लगाकर किसानों को जानकारी दी गई । बताया गया कि 23 सितंबर को अंदौली तथा फुलवरिया गांव में शिविर लगाया जाएगा ।
वहीं 24 को सिसौनी तथा राजपुर में, 25 को परसा माधो तथा लक्ष्मीनिया में, 26 को खखैय एवं मधुरा में ,27 को तुलापति तथा परसा में, 28 को मलाड एवं अभुअार में ,30 को सुखासन एवं बरहठा गांव में , भेन चिकित्सक के सहारे गांव में शिविर लगाकर मवेशियों की इलाज की जाएगी। जानकारी देते हुए बताया गया कि जिस किसान का मवेशी बीमार पड़ेगा वह किस 1962 पर डायल कर अपने घर तक भेन्न गाड़ी मागा सकते हैं । जिसमें डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे । किरमी की दवा मवेशियों को फ्री में दी जाएगी। इसके अलावा पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। एवं मवेशियों की रखरखाव एवं उपचार का भी जानकारी दी जाएगी। इलाज के अलावा किसानों को शिविर के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी ।