सत्यार्थी न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा जिले में बढ़ रही सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर एसडीपीआई ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन-
बढ़ती सांप्रदायिक घटनाए, किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा – एसडीपीआई
भीलवाड़ा
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया जिला कमेटी के एक डेलिगेशन ने एक रिपोर्ट बनाकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के समक्ष पेश की, जिसमें भीलवाड़ा जिला महासचिव इकबाल मंसूरी ने एडीएम सिटी भीलवाड़ा को बताया कि भीलवाड़ा जिले में पिछले कुछ ही दिनों के अंतराल में सांप्रदायिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है, जिसके तहत भीलवाड़ा, सांगानेर ,जहाजपुर, शाहपुरा ,महुआ आदि जगहों पर घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं की आड़ में पूरे इलाके को सांप्रदायिकता की चपेट में लेने की कोशिश की जा रही है। अचानक से इस तरीके से एक के बाद एक सांप्रदायिक घटनाओं का सामने आना किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है। ऐसा लग रहा है जैसे सत्तारूढ़ सरकार एवम् उसके समर्थित संगठनों द्वारा मिलकर जिले का माहौल खराब करने का कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है ।
पूरे जिले में लगातार एक पक्ष द्वारा भीड़तंत्र के रूप जमा होकर मुसलमानो के खिलाफ एक डर का माहौल बनाया जा रहा है । भीड़ के दम पर कभी बाजार बंद कर दिए जाते हैं, तो कभी प्रशासन पर भी पत्थरबाजी कर दी जाती है। इस तरह की घटनाओं से लगातार दूसरे पक्ष को यानी मुसलमानों को उकसाने के प्रयास किया जा रहे हैं ।जिससे कभी भी पूरे जिले में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। और इस तरीके के भीड़तंत्र को काबू नही करने पर पूरा जिला कभी भी गंभीर सांप्रदायिक दंगों की चपेट में आ सकता है ।
इसके लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के डेलिगेशन ने माननीय जिला कलेक्टर को रिपोर्ट के जरिए अवगत कराया कि ऐसी तमाम घटनाओं पर एवं ऐसे भीड़तंत्र पर सख्ती के साथ लगाम लगाने की जरूरत है।ताकि पूरे जिले की कानून व्यवस्था बनी रह सके।
भीड़ तंत्र द्वारा अराजकता का यही सिलसिला जारी रहा तो मजबूरन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से कलेक्टर परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर जिला सचिव सलीम मंसूरी, कोषाध्यक्ष अनवर मंसूरी, जिला कमेटी मेंबर इरशाद अंसारी,सोनू पठान, जाकिर हुसैन मंसूरी, वार्ड 49 पार्षद हाजी सलीम अंसारी, भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष इमरान देशवाली, सद्दीक सोरगर आदि मौजूद रहे ।