कंदवा : सैयदराजा जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरहनी गांव स्थित पुलिस चौकी के समीप गुरुवार की पूर्वाह्न दो बाइक की टक्कर मे एक छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गए।मौके पर भीड जुट गयी। पहुंची पुलिस द्वारा एक बाइक सवार को सरकारी एंबुलेन्स की मदद से तो वहीं दूसरे बाइक सवार को राहगीरों द्वारा निजी साधन से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घोसवां गांव निवासी सुनील सिंह के दो पुत्रों मे छोटा पुत्र विराज सिंह उर्फ बीरु 18 वर्ष बरहनी से अपने गांव जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से कार्तिक राय पुत्र अरविंद राय 21 वर्ष अपनी बहन आर्या राय 22 वर्ष को बाइक पर बैठाकर विद्यालय बरहनी स्थित मां मंशा देवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय छोडने आ रहा था तभी बरहनी गांव के समीप तेज गति से जा रहे एक अन्य बाइक सवार ने ओवरटेक किया बचने के चक्कर मे दोनों बाइक सवार आपस मे जहां टकरा गए वहीं ओवरटेक करने वाला बाइक सवार फर्राटा भरते हुए भाग निकला।इस दौरान बाइक टक्कर के बाद कार्तिक, आर्या व विराज मार्ग पर गिरकर घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।कार्तिक आर्या को हाथ पैर मे चोट लगा था इलाज जिला चिकित्सालय हुआ वहीं विराज को सिर मे गंभीर चोट होने की वजह से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है जहां युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।