संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से
आखिरकार ‘वो’ आ रही है… आखिरकार सांगली जिले में ‘वंदे भारत’ का आगमन रविवार यानी 15 सितंबर को होगा और ‘वंदे भारत’ हुबली से पुना के रूट पर चलेगी। इससे मिरज और सांगली के यात्रियों को ‘वंदे भारत’ से यात्रा करने को मिलेगी, यह ट्रेन धारवाड़, बेलगाम, कोल्हापुर, मिरज, सांगली, सतारा, कराड आदि स्टेशनों पर रुकेगी । इससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी. वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:45 बजे पुणे स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। लेकिन इस ट्रेन की टाइमिंग को लेकर कुछ रेलवे यात्री संगठनों ने नाराजगी जताई है. मिरज कृती कमेटी के सुकुमार पाटिल ने इस ट्रेन को तीन दिन कोल्हापुर-पुणे और तीन दिन हुबली-पुणे मार्ग पर छोड़ने की मांग की है । उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे के बाद पुणे से रवाना हुई यह ट्रेन आधी रात को हुबली पहुंचेगी, इसलिए इससे यात्रियों को असुविधा होगी । हम शुरू से ही इस ट्रेन को कोल्हापुर मुंबई रूट पर चलाने की मांग कर कायम है । लेकिन हुबली-पुणे रूट पर चलने वाली इस ट्रेन को कोल्हापुर डायवर्ट कर दिए जाने से इस ट्रेन को दो घंटे अतिरिक्त गिनने होंगे. वापसी यात्रा पर, कोल्हापुर के यात्रियों को मिरज में उतरना होगा और यात्री को कोल्हापुर पहुंचना होगा। उन्होंने कहा है कि ये गाडी सिर्फ गलत दिशा में स्टार्ट हो रही है
Leave a Reply