संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से
‘प्रशासक राज’ नगर निगम में आने के बाद से आयुक्त एवं प्रशासक शुभम गुप्ता (IAS) ने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में इसकी पुष्टि हुई। सांगल, मिरज और कुपवाड नगर निगम प्रशासक का पदभार संभालने के बाद आयुक्त शुभम गुप्ता ने तीनों शहरों के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक शुरू की.। उन्होंने नगर निगम के विभिन्न विभागों का भी दौरा किया। उस समय भी उन्हें ‘लेट लतीफ’ और ‘ना बतायें छुट्टी पर जाने वाले’ कुछ खंडों में वीरतापूर्ण पाया गया था। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में कुछ विभागों के प्रमुख अधिकारियों के समय पर बैठक में शामिल नहीं होने पर कमिश्नर शुभम गुप्ता ने तुरंत आदेश दिया कि आधे दिन की छोटी छुट्टी दि जाये । इस समीक्षा बैठक मे आयुक्त बरस पडे कहा मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि ‘आओ जाओ घर तुम्हारा’ मेरे करियर में काम करते नहीं चलेगा ।’ इन ‘लेट लतीफ’ अधिकारियों में बिजली विभाग के अमर चव्हाण, शहरी नियोजन विभाग के इंजीनियर वैभव वाघमारे शामिल हैं। और इसके बाद उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी अधिकारी ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों में समय पर उपस्थित नहीं होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इससे प्रशासन में सनसनी मच गई है.।
Leave a Reply