भैंस चराने को लेकर ताबड़तोड़ चली लाठियां।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड के मुखराँव गांवहै। बीते 3 सितंबर का मामला बताया जाता है। जहां भैंस चराने को लेकर उपजे विवाद में मंगलवार को दोपहर में राम इकबाल और उसके दो पुत्र द्वारा दंपत्ति पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किया गया जहां पत्नी लहू लहान हो गई और पति का हाथ टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार मेरुन नेशा द्वारा दिए गए थाने के आवेदन में कहा गया है कि घर के सामने अपने खेत में सब्जी की खेती की हूं। दोपहर में लगभग 1:00 के आसपास गांव के ही इकबाल यादव अपनी भैंस से सब्जी का फसल चरवा रहा था।

वही मेरे पति नीम के पेड़ के नीचे सोए हुए थे। मेरे पति द्वारा मना करने पर गाली गलौज करने लगा। हल्ला सुनकर मैं बाहर आई तो इकबाल यादव लाठी डंडा से तबा -तोड़ मेरे पति को मारने लगा। इसके बाद राम इकबाल यादव के दो पुत्र जिनका नाम लालू और मेटा है वे तीनों लोग आकर मेरे ऊपर लाठी से ताबड़तोड़ हमला करने लगे तो वे तीनों मुझे पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगे जिसमें मेरा सर फट गया और काफी खून बहने लगा और मैं बेहोश हो गई मेरे पति हाथ टूट गया। मेरे बच्ची को भी लाठी डंडे से इन लोगों ने मारा। जिसको लेकर में पुलिस थाना में आवेदन दिया हूं। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है ।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply