सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता राकेश कुमार टांडिया अंतागढ़ ✍️✍️✍️ निको जायसवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी लौह अयस्क खदान मेटाबोदेली के कर्मचारी दिलीप नाग और अस्वांनी शुक्ला के द्वारा सरकारी हैण्ड पम्प में कम्पनी ने अपनी जरूरत के लिए पानी लेजाने के लिए हैण्ड पम्प मे बोर का मोटर डालते समय मोटर को गिरा दिया जिसे बाजार पारा के लोग पानी पीने के लिए तरस रहे हैं
अंतागढ़ ग्राम पंचायत चारगांव बाजारपारा में सरकारी हैण्ड पम्प पर लौह अयस्क खदान मेटाबोदेली निको जायसवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारी दिलीप नाग, और असवानी शुक्ला ने कम्पनी के निजी मोटर डालते समय मोटर को गिरा दिया गया विगत दो वर्ष हो गया है इसकी जानकारी कई बार गांव वाले भी माइंस प्रबंधक श्रीकांत मिश्रा और माइंस मैनेजर श्री कृष्णा कांत मिश्रा को दी गई थी l लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ माइंस के कर्मचारी को बार बार शिकायत करने पर एक सप्ताह मे बन जायेगा करके अस्वसन देते रहे लेकिन अब दो साल हो गए ये नल जैसे की वैसे पड़ी है ग्रामीणों का कहना है की सरकारी हैंड पंप मे अपना निजी बोर मोटर डालते समय मोटर को हैंड पंप अंदर गिरा दिया जिससे दोबारा हैंडपंप से पानी आना बंद हुआ. दो साल बाद आज फिर से माइंस महाप्रबधक को आवेदन देते हुए कहा की जल्द से जल्द हैंड को ठीक करने की मांग की
ग्रामीण हेमराज दुग्गा. देवप्रसाद. महेश कुमार. सुरुजलाल. खगेन्द्र. विनोद. राकेश दुग्गा. सरोज बाई. सनोती. सुमित्राबाई. सावलूराम कुलदीप . मानिकलाल उसेंडी. मनोज कुमार. महेश साहू. कोमल. लक्ष्मीनाथ. दिनेश दर्रो मोतीलाल, आदि मौजूद रहे।