मुख्यमंत्री की नुआंव यात्रा को लेकर जैतपुरा पुल निर्माण हेतु शिलान्यास की उठी माँग।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामगढ़ नुआंव प्रखंड का है। जहां मुख्यमंत्री की नुआंव यात्रा को लेकर जैतपुरा पुल निर्माण हेतु किसान के प्रतिनिधिमंडलों ने शिलान्यास की माँग उठाई। आपको बताते चलें कि जैसे ही नुआंव प्रखंड के किसानों को खबर मिली कि जिलाधिकारी कैमूर व पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा के तहत तियरा पंप कैनाल व चंडेश पंचायत भवन का निरीक्षण किया जा रहा है। तो जैतपुरा और नुआंव प्रखंड के किसान सक्रिय हो गए हैं। आपको बताते चलें कि अकोल्ही पंचायत, पजरांव पंचायत और नुआंव प्रखंड की जनता पिछले कई वर्षों से लगातार बिहार सरकार से यह मांग करती आ रही है, कि जैतपुरा (बिहार) को धनाढ़ी (उत्तर प्रदेश) से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जाए। इस पुल के निर्माण से बिहार के लाखों लोगों की जिंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नुआंव प्रखंड की जनता दिलदारनगर से होते हुए वाराणसी तक आसानी से पहुंच सकती है।

नुआंव प्रखंड के अधिकांश बच्चे शिक्षा के लिए दिलदारनगर, गाजीपुर व वाराणसी का रुख वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्हें आने-जाने में सहूलियत होगी। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए वाराणसी जाने में दिलदारनगर से ट्रेन पकड़ना आसान हो जाएगा। आपको बताते चलें कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी दोनों राज्यों का जुड़ना बेहतर रहेगा, यहाँ तक की नुआंव प्रखंड के लोगों की रिश्तेदारियां भी गाजीपुर और पूर्वांचल क्षेत्र में अधिक हैं। तो सांस्कृतिक, सामाजिक रूप से भी मजबूत रिश्ते की बुनियाद पड़ेगी। संदर्भ में 25 जनवरी 2024 को कैमूर किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य जैतपुरा के किसान पंकज राय ने मुख्यमंत्री कार्यालय को आवेदन, ईमेल के जरिए भेजा था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उस पत्र को रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी कार्यालय व जिला अधिकारी कैमूर कार्यालय को ट्रांसफर किया था, जिसमें पत्र में उठाई गई मांग पर संज्ञान लेने को कहा था। अब जब मुख्यमंत्री जी का संभावित दौरा नुआंव प्रखंड में होने जा रहा है, तो किसान एक बार फिर मुख्यमंत्री के संज्ञान में जैतपुरा पुल निर्माण की माँग को लाना चाहते हैं। कैमूर किसान यूनियन के सचिव अमित राय ने कहा कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अति शीघ्र जिला अधिकारी महोदय से मिलेगा, और उनके समक्ष यह माँग रखेगा कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा में तियरा पंप कैनाल और चंदेश पंचायत भवन के अलावा जैतपुरा पंप कैनाल को भी शामिल किया जाए, ताकि मुख्यमंत्री जैतपुरा पंप कैनाल का निरीक्षण कर सकें। नुआंव के सामाजिक कार्यकर्ता विनायक जायसवाल ने कहा कि जिला अधिकारी महोदय के समक्ष हम लोग इस बात को उठाएंगे कि संभावित यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री तियारा से जैतपुर पंप कैनाल पर आए, वहाँ क्षेत्रीय किसानों का अभिवादन स्वीकार करें, धन्यवाद स्वीकार करें कि उनके द्वारा जैतपुरा पंप कैनाल के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी गई। वही जैतपुरा के किसान संतोष सिंह उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि जैतपुरा पंप कैनाल से क्षेत्रीय किसान लाभान्वित हुए हैं, इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जाता है और हम लोग यह चाहते हैं कि जो पत्र पुल निर्माण के लिए 25 जनवरी को उनके कार्यालय को भेजा गया है, उसके आलोक में जैतपुरा को और क्षेत्रीय जनता को दूसरी सौगात के रूप में बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए पुल निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री जैतपुरा की धरती से करें। जैतपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक राय ने कहा कि जैतपुरा पंप कैनाल के निर्माण के लिए हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर फैसला आते ही जिस तत्परता के साथ मुख्यमंत्री जी ने जैतपुरा पंप कैनाल का निर्माण कार्य शुरू कराया, उसी तत्परता के साथ जैतपुरा पुल निर्माण की घोषणा भी उनके द्वारा की जाए और 2025 चुनाव से पहले जैतपुरा में पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाए। हम लोग मुख्यमंत्री जी की संभावित यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं और जैतपुर पंप कैनाल पर क्षेत्रीय जनता उनका अभिवादन करना चाहती है, उनको धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती है, उनका स्वागत करना चाहती है। क्योंकि उनकी कृपा से ही क्षेत्रीय किसानों के खेतों में हरियाली आई है। जैतपुरा के किसान ऋषिकेश राय ने भी मुख्यमंत्री के नुआंव आने की सूचना मिलते ही तैयारी में जुट जाने की बात कही, उन्होंने कहा कि यदि जैतपुरा आने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी स्वीकार करते हैं, तो यह जैतपुरा के और क्षेत्र के किसानों के लिए गौरव का पल होगा।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

















Leave a Reply