Advertisement

वानलेसवाडी के पास बरामद हुई लाखों की ‘गोवा मेड’ शराब; राज्य उत्पादन शुल्क कि और एक बडी कारवाई

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से

सांगली के पास विजयनगर वानलेसवाडी क्षेत्र मे राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने ‘गोवा मेड’ विदेशी शराब की बडी असाइनमेंट पकड कर और एक झटका गोवा मेड तस्करों को दिया । राज्य उत्पादन शुल्क के सांगली जिला अधीक्षक प्रदीप पोटे जी के मार्गदर्शन पे हुई इस कार्रवाई मे भरारी टीम इंस्पेक्टर राजकुमार खंडागले की टीम ने एक और कारनामा कर दिखाया है । इस बारे मे इन्स्पेक्टर खंडागले से हमने बातचीत की तो उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हमें खबर मिली कि २० अगस्त की सुबह ४ और ५ के करीब एक चार पहियों वाली गाड़ी नंबर MH ०७ AS ०२१६ इस गाडी से ‘गोवा मेड’ विदेशी शराब वानलेसवाडी विजयनगर के करीब आने वाली है इस खबर के मुताबिक हमने हमारे साथियों के साथ इस संदिग्ध गाडी का पिछा किया तो इस गाडी के चालक ने इस कार को विजयनगर के पास शिवदत्त आनंद बिल्डिंग के पास छोड दिया और भाग गया लेकिन हमने इस आदमी का पिछा कर असे दबोच लिया और इस गाडी कि और छानबीन कि तो इस गाडी मे पिछले सीट पर कुल ६० बॅक्स्से मिले जिसमे ‘गोवा मेड’ विदेशी शराब मिली जो कि सिर्फ गोवा राज्य मे बिक्री के लिये उपलब्ध कराई  जाती है । इस पुरी कारवाई मे गाडी के साथ एक मोबाईल और ‘गोवा मेड’ विदेशी शराब कुल मिलाके लगभग सतरा लाख बीस हजार चारसो रुपये का मुद्देमाल हमने हासील किया है और इस कार चालक वैभव मनोज कांबळी (उम्र २२ मातृछाया लक्ष्मीवाडी कुडाळ गाव और पहले से हि रहने वाला गणेश अपार्टमेंट,कॉलेज रोड लक्ष्मी विष्णू हॉल जवळ कणकवली जिला सिंधुदुर्ग) को हिरासत लेकरं इसके खिलाफ महाराष्ट्र शराब प्रतिबंध कानून १९४९ के तहद कलम ६५ a e ८० ८१ ८३ ९० और १०८ तहत मामला दर्ज किया गया है ।  इस कारवाई मे मेरे साथ मेरे अन्य साथी डिप्टी इन्स्पेक्टर विनायक जगताप, अजितकुमार नायकुडे, युवराज कांबळे सुवास पोळ उदय पुजारी स्वप्नील कांबळे वसंत घुगरे, आनंद मूर्ती भिसे, वैभव पवार और शाहीन शेख शामिल थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!