78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मां गिरिजा देवी नर्सिंग सेवा संस्थान में जिप सदस्य ने झंडा तोलनकर वीर सपूतों को किया याद।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड का है जहां आज 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर माँ गिरजा देवी नर्सिंग सेवा संस्थान पर जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने झंडा तोलन कर अपने देश के तिरंगे को को शान से फहराया। आपको बताते चलें की पंद्रह अगस्त के दिन, देश-विदेश में सभी भारतीय, ध्वजारोहण समारोहों में भाग लेते हैं, देशभक्ति के गीत गाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। वही जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने कहा की जब हम बच्चों को अपने महान राष्ट्र तथा भारतीय होने के गौरव के बारे में बातें करते हुए सुनते हैं तो उनके उद्गारों में हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। हमें यह अनुभव होता है कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगी। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास की इस श्रृंखला की एक कड़ी होने का बोध हमारे अंदर विनम्रता का संचार करता है। यह बोध हमें उन दिनों की याद दिलाता है जब हमारा देश, विदेशी शासन के अधीन था। राष्ट्र-भक्ति और वीरता से ओत-प्रोत देश-प्रेमियों ने अनेक जोखिम उठाए और सर्वोच्च बलिदान दिए। हम उनकी पावन स्मृति को नमन करते हैं। उनके अथक प्रयासों के बल पर भारत की आत्मा सदियों की नींद से जाग उठी। अंतर-धारा के रूप में सदैव विद्यमान रही हमारी विभिन्न परंपराओं और मूल्यों को, पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमारे महान स्वाधीनता सेनानियों ने नई अभिव्यक्ति प्रदान की। मार्गदर्शक-नक्षत्र की तरह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वाधीनता संग्राम की विभिन्न परंपराओं और उनकी विविध अभिव्यक्तियों को एकजुट किया। वही जिप सदस्य ने आगे कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तत्पर है। इस उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं आप सब को एक बार फिर बधाई देता हूं। मैं सेनाओं के उन बहादुर जवानों को विशेष बधाई देता हूं जो अपनी जान का जोखिम उठाते हुए भी हमारी स्वतन्त्रता की रक्षा करते हैं। उन्होंने ये भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सबको कही जरूरत पड़े तो मुझे याद करना मैं आप सबका भाई बनकर मित्र बनकर साथ खड़ा रहूंगा।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।