पिछले कुछ दिनो से नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) जी के आदेश नुसार अतिक्रमण विभाग ने गैरकानूनी तोर पर रस्ते पर लगे डिजिटल बॅनर्स हटाने कि कारवाई शुरू की थी । यह कारवाई कल भी शुरू थी सहा आयुक्त अनिस मुल्ला के नेतृत्व मे अतिक्रमण विभाग ने कार्रवाई जारी रखी सांगली लोकसभा के निर्दलीय सांसद विशाल पाटील जी के जन्मदिन के अवसर पर मिरज के कुछ कार्यकर्ता ओ ने उनके फोटो के साथ एक डिजिटल मार्केट एरिया मे लगाया था अतिक्रमण विभाग ने यह बॅनर भी हटा कर जब्त कर लिया यह बात शहर मे फैल गई बडी संख्या मे कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नगर निगम के मिरज कार्यालय के सामने इकट्ठा हुवे और जोर से नारेबाजी करने लगे । कांग्रेस नेता धनराज सातपुते ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे किसी बातो मे आके जान बुझ कर यह कारवाई कर रहे है । और और प्रशासन को माफी मागनी चाहिए । इस बारे मे नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता ने ने कहा ‘हम किसी के दबाव मे आकर यह कार्रवाई नहीं कर रहे है बल्कि गैरकानूनी डिजिटल जो शहरों की शान मे बाधा लाते है उनको हटाके शहरो को और सुंदर बना रहे है । मै भी सांगली के सांसद विशाल जी का सन्मान करता हू । इसके आगे भी यह कारवाई शुरू रहेगी’ ।