Advertisement

सरकारी चपाकल का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी।

https://satyarath.com/

सरकारी चपाकल का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी।

कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड का है। जहां रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में लगे चपाकल का जल नहीं रहता है पीने योग्य। वही रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में लगे चपाकल का निर्माण लगभग 8 महीने पूर्व कराया गया था। जिसकी लागत लगभग 5 लख रुपए बताई गई। इसके बावजूद चपाकल का जल नहीं रहता है पीने योग्य साथ ही चपाकल के टिकाऊ ना होने से बड़ी ग्रामीणों की समस्या मौसम में हुए बदलाव के कारण तेज बारिश से चपाकल का बोरिंग अंदर धसने के कारण बढ़ी ग्रामीणों की समस्या साथ ही वार्ड 7 की अगर हम बात करें तो प्रत्येक गली में लगा रहता है सड़कों पर नाले का गंदा पानी तथा बारिश में यह स्थिति बद से बत्तर देखी जा सकती है, बारिश में नल का पूरा गंदा पानी सड़कों पर जमे रहता है लोगों का आवागमन बाधित हो जाती है। साथ ही वार्ड 7 के सफाई पर ध्यान नहीं होने के कारण लगा रहता है चारों तरफ कूड़ा कचरा। जनप्रतिनिधि को केवल जेब भरने के अलावा कम लागत में ही कर देते हैं। कोई भी कार्य साथ ही आदर्श बालिका विद्यालय के मुख्य सड़क से लेकर अंदर वार्ड 7 के साथ ही कुछ और अन्य वार्ड भी हैं जिनमें लगा रहता है हमेशा कूड़ा कचरा वह सड़कों पर नाले का पानी। सबसे अधिक समस्या आदर्श बालिका विद्यालय के मुख्य सड़क से शुरू होती है ,जहां हमेशा लगा रहता है गंदे नाले का पानी। इन सभी समस्याओं का किसी भी जनप्रतिनिधि पर कोई असर नहीं दिखता ना ही कोई प्रतिक्रिया की जा रही है। आज मौसम में अचानक परिवर्तन तथा तेज बारिश के कारण वार्ड साथ में लगे चपाकल का बोरिंग नीचे धस गया है तथा आसपास की मिट्टी भी अंदर जा चुकी है जहां गड्ढा बन चुका है बोरिंग के टिकाऊ ना होने के कारण पहुंचे रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार जिन्होंने किया का चपाकल निरीक्षण, तथा निरीक्षण के बाद उन्होंने पाया कि बारिश के वजह से प्याऊ का जल काफी गंदा आ रहा है इस वजह से उन्होंने ठेकेदारों को उस जगह से प्याऊ हटाकर दूसरे जगह लगाने की बात की। ताकि होने वाली समस्या का निवारण हो सके।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!