Advertisement

कैमूर पुलिस ने फर्जी सिपाही भर्ती परीक्षा के मास्टर मांइड सहित एक अपराधी को किया गिरफतार।

https://satyarath.com/

कैमूर पुलिस ने फर्जी सिपाही भर्ती परीक्षा के मास्टर मांइड सहित एक अपराधी को किया गिरफतार।

 

कैमूर। खबर कैमूर जिले का है। जहां सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दो लोगो को जिला प्रशासन गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चलें की पुलिस अधीक्षक कैमूर को सूचना प्राप्त हुई की कैमूर जिला के दो एग्जाम सीटर बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने के कांड में गिरफ्तार हुए हैं। वही गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा दो संदिग्ध मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। एवं उनके द्वारा बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का मुख्य सरगना कैमूर जिला में है। वही इस घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल थाना अध्यक्ष भभुआ और डी.आई.यू. टीम के द्वारा कांड के उदभेदन तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना की सहायता से जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भभुआ में छापामारी किया गया तो संदिग्ध मोबाइल के धारक पिंटू पाल उर्फ सूर्य प्रकाश पे० कृपा शंकर पाल को गिरफ़्तार किया गया। वही गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस को आता देख अपना फोन छिपा दिया। वही खोजबीन के क्रम में अभियुक्त का फोन बरामद कर जब छानबीन किया गया तो उसके फोन से बक्सर में पकड़ाये अभियुक्त के साथ चैटिंग/कॉल डिटेल एवं करीब 50 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पाया गया। वही सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने अपने एक और साथी का नाम नारद पल उर्फ नीतीश कुमार की संलिप्तता बताई। गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू पाल की निशानदेही पर नारद पाल के घर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। वही दोनों अभियुक्तों से सख्ती से जब पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की वे दूसरे परीक्षार्थियों की जगह बैठकर उनका एग्जाम देने एवं दिलवाले का काम करते हैं, एवं उसके बदले में पैसा लेते हैं। वही पिंटू पाल उर्फ सूर्य प्रकाश ही सिपाही भर्ती परीक्षा का मुख्य सरगना है। वही गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा करीब 50 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 2 स्मार्टफोन और 1 की पैड फोन पुलिस ने बरामद किया।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

 

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!