संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली जिला परिषद मे केंद्रीय संचार ब्युरो द्वारा देश मे बने नये विभिन्न कानून व्यवस्था कि जनकारी जनता को मिलने हेतू प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमे सांगली जिले के एस पी संदीप जी घुगे मुख्य अतिथी के तोर पर उपस्थति थे इस अवसर पर एस पी संदीप घुगे जी ने कहा ‘हमारे देश मे जो नये कानून हाल हि मे बनाये गये है वो किसी व्यक्ती को न्याय देने केले हि बनाये गये है ना कि शिक्षा या कैद के लिये बनाये गये है’ । यह नये कायदे और कानून आम लोगो को मालूम हो इसी लिये यह प्रदर्शनि यहा लगाई गई है जिला परिषद कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सु श्री तृप्ती धोडमिसे (IAS) जी ने कहा कि नये कानून कि जनकारी लोगो मे हो इससे इन कायदे कानून के बारे मे जो गलत फैमि अगर हो जाये तो वो दूर होगी यह प्रदर्शनी कल (गुरुवार ८ अगस्त) तक चलेगा । इस अवसर पर डिप्टी सी इ ओ प्रमोद काळे के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे इस प्रदर्शनी मे नये जालसाजी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों, भ्रांतियों एवं तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है। इस प्रदर्शनी में नये सिस्टम का प्रयोग भी देखने को मिला, यानी क्यूआर कोड को स्कैन कर प्रदर्शनी की जानकारी अपने मोबाइल पर देखी जा सकेगी
Leave a Reply