जिला पदाधिकारी और जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूमि सर्वेक्षण बारे में दी जानकारी।
कैमूर। खबर कैमूर जिले का है जहां सर्वेक्षण कार्य जिले के ग्यारह अंचलों के सतरह सौ गांवों मे होगा, इसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांव शामिल होंगे. इस संबंध मे आज जिला मुख्यालय स्थित सभागार मे जिला पदाधिकारी और जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. डीएम सावन कुमार ने बताया की नगर निकाय के इक्कीस राजस्व गांव को छोड़ कर 1679 गावों मे सर्वे का काम आज प्रारम्भ हो गया है।
सर्वे काम मे राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारियो को प्रतिनुक्त किया गया है. जिसमे विशेष सर्वेक्षण सहायक पदाधिकारी की संख्या 8 हैं. डीएम सावन कुमार ने बताया की कानूनों 12,विशेष सर्वेक्षण अमीन 287,विशेष सर्वेक्षण लिपिक 13 लगाए गए है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमयर ने बताया की प्रत्येक अंचल परिसर मे विशेष सर्वेक्षण हेतु शिविर स्थापित किया गया है.उन्होंने रैयतों से अपील की है की सर्वेक्षण के दौरान जमीन का विवरण, चौहडी के साथ प्रपत्र 2 मे भर कर शिविर मे ससमय जमा करेंगे. साथ ही जमाबंदी रैयतों के मृत होने पर जमाबंदी रैयत का मृत्यु प्रमाणपत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति, मृत जमाबंदी रैयत का वारिस होने का प्रमाण पत्र, वंशावली प्रमाणपत्र खतियान का नकल.दा वाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज, मलगुजारी रसीद राजस्व लगान रसीद, सक्षम न्यायालय का आदेश, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगा।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply