टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर दुर्गावती में दबंगों ने दबंगई के बल पर वाहन लेकर हुए रफूचक्कर।
3 दिन तक आवेदन पर कोई विचार नहीं
कैमूर। खबर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड का है। जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच- 2 पर स्थित टाटा मोटर्स अधिकृत सर्विस सेंटर के प्रबंधक बैरिस्टर सिंह ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर कहा है कि ग्राम दहला निवासी छांगुर यादव पांच दबंगों के साथ मेरे वर्कर्स मैनेजर मोहम्मद आरिफ अली के साथ गुंडागर्दी किया। जो मेरे सीटीवी फुटेज कैमरा में उपलब्ध है। उन्होंने प्रेस को बताया कि मेरे कार्यशाला में यूपी 67 एटी 0353, मांडल संख्या 3718 एक माह से खड़ी है। जिस पर वहां का 6018 रुपए बकाया था। बकाया राशि मांगने पर वर्क्स मैनेजर एवं मेरे साथ हाथापाई एवं रंगदारी के बल पर वाहन को ले भागा। प्रबंधक बैरिस्टर सिंह ने बताया कि छांगुर यादव एक दबंग व्यक्ति है राजनीतिक प्रभाव के कारण स्थानीय थाना के द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। दबंगों द्वारा हाथ पैर तोड़ना एवं जान से करने का बार-बार धमकी दिया जा रहा है। उन्होंने कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित किशोर शर्मा एवं मोहनिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी से हस्तक्षेप कर मुकदमा दर्ज करने का मांग किया है एवं जान माल की सुरक्षा का भी बात कही है। 30 जून को घटना के बाद अभी तक प्राथमिक दर्ज नहीं करना दुर्गावती थाने पर सवाल दर सवाल खड़ा हो रहा है। आखिरकार पीड़िता को इंसाफ कब मिलेगा।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply