Advertisement

मुख्यमंत्री लाडली बहन परियोजना मे उन्नतीस हजार महिलाओं ने अपने नाम दर्ज; तहसील अफसर श्यामला खोत-पाटील

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

शिराळा तहसील ऑफिस संग्रहित चित्र
मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे ने हाल हि मे लाडली बहन परियोजना की शुरुआत की इस परियोजना के तहत जिले के हर तहसील क्षेत्र मे महिलाओं के लिये उनके नाम दर्ज करवाने तहसील अफसर प्रयास मे जुटे है । शिराळा तहसील के तहसील अफसर सुश्री शामलाजी खोत ने अपने कर्मचारियों के साथ शिराळा तहसील क्षेत्र मे उन्नतीस हजार महिला ओ के नाम दर्ज करवाया है । और अभि भी जिन महिलाओं ने अपने नाम दर्ज नहीं किये है ओ भी नाम दर्ज करवा ले और इस परियोजना का उपयोग करे ऐसी अपील तहसील अफसर शामला जी खोत ने कि है । शिराळा मे वन एवं महसूल विभाग कि और से शासन के आदेशानुसार राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया इस पखवाड़े मे तहसील अफसर शामलाजी ने लाडली बहन परियोजना की जानकारी नागरिकों को दी । वे बोली इस परियोजना के लिये लगने वाले आवश्यक दाखिले मिलने के लिये प्रशासन स्तर पुरी तरह से उपलब्ध है । अगर किसी महिला को कोई भी इस परियोजना को लेकरं प्रश्न है तो वे हमारी अंगणवाडी कर्मचारी या तलाठी और ग्रामसेवक से सलाह मशुहरा कर सकते है । अगले दो दिनो मे जो महिला इस परियोजना के लिये पात्र है उनके बँक खाते मे एक रुपया जमा होगा । किसी भी प्रकार की गलत फैमि ना करे उन्नीस अगस्त को जुलाई और अगस्त दो महीनों के पैसे जमा होंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!