Advertisement

प्रोजेक्ट क्लैप के अंतर्गत स्काउट गाइड रोहतास ने चलाया संक्रमण से बचने का सरल उपाय।

https://satyarath.com/

प्रोजेक्ट क्लैप के अंतर्गत स्काउट गाइड रोहतास ने चलाया संक्रमण से बचने का सरल उपाय।

रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के अंतर्गत श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय शिवसागर में 30 जुलाई 2024 को जिला संगठन आयुक्त ,स्काउट अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रोजेक्ट क्लैप (क्लाइमेट लीडर ऐक्शन प्लान)हेल्थ हरमोनी के तहत संक्रमण से बचने का एक सरल मार्ग हैंड वॉश (हस्तप्रक्षालन) है। हाथ धोने का विधान समाज में स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा बताया गया। अच्छा स्वास्थ्य के लिए एक सरल मार्ग है कि हम नियमित रूप से हैंड वॉश से हाथ धोते रहें इसे इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है। विद्यालय के शिक्षक ऋषिकेश कुमार झा के द्वारा बताया गया कि हाथ धोने के तरीकों को बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम पानी से हाथ धोना,फिर साबुन लगाना,उसके बाद SUMANK का प्रयोग करना चाहिए यानी S सीधा, U उल्टा, M मुट्ठी, A अंगूठा, N नाखून,K कलाई फिर पानी से हाथ धोकर अच्छी तरह से पूछ लेना चाहिए। सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने एनीमिया के लक्षण और बचने का उपाय बताया गया की अपने भोजन में लौह तत्व मिलने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करें।लौह-समृद्ध खाद्य पदार्थ खाएं, जिनमें दुबला लाल मांस, मछली और मुर्गी, फलियां (जैसे दाल और सेम), गढ़वाले अनाज और गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां शामिल हैं, विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं (जैसे फल और सब्जियां) जो शरीर को आयरन को अवशोषित करने में मदद करते हैं। इस कार्यक्रम में स्काउट टोली नायक अंकित कुमार, मंजीत कुमार,ओम प्रकाश कुमार,पीयूष कुमार,गाइड टोली नायिका ज्योति कुमारी,सुंदरी कुमारी, रोशनी कुमारी,श्रेया कुमारी, नीतू कुमारी, ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इस मौके पर विद्यालय के गाइड कैप्टन स्वेता कुमारी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को जिला मुख्य आयुक्त सह पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सूर्य देव पासवान एवं प्रधानाध्यापिका डॉक्टर अमृता धीर ने काफी सराहना किया।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!