छात्रोने अनुशासन का पालन करना चाहिये :मनोज म्हार्दोळकर
फोंडा, दि. २७ जुलै ( प्रतिनिधी )मडकई गाव मे स्थित श्री नवदुर्गा उच्च माध्यमिक विध्यालय मे छात्र मंडल और एनएसएस युनिट का शपथ ग्रहण समारंभ संपन्न हुआ ।इस समारंभ में प्रमुख अतिथी के रूप मे भूतपूर्व पोलीस उपअधीक्षक मनोज म्हार्दोळकर, म्हार्दोळ पोलीस निरीक्षक योगेश सावंत, उपनिरीक्षक सुशांत सांगोडकर, आदर्श शिक्षक डाॅ. अशोक प्रियोळकर, संस्था संचालक नामदेव नाईक, प्राचार्य सौ. सीमा सावंत आदी मान्यवर हाजीर थे ।प्राचार्य सौ. सीमा सावंत जीने स्वागत और प्रास्ताविक किया ।दीपप्रज्वलन करके समारंभ का उदघाटन किया ।अध्यापक सुशांत पालकर जीने शपथ ग्रहण समारंभ अपने हात लिया ।
पोलीस निरीक्षक योगेश सावंत जीने “सायबर क्राईम “पर व्याख्या की ।उपनिरीक्षक सुशांत सांगोडकर ने “ड्रग्स अब्यूज “पर व्याख्या की ।
इस वक्त प्रमुख अतिथी मनोज म्हार्दोळकर जीने कहा की, छात्रोने अनुशासन का पालन करना चाहिये ।गाडी चलाने का लायसन्स नही है, तो गाडी चलाना नही चाहिये ।मोबाईल का इस्तेमाल जादा न करते हुऐ, खेल मे अपना वजूद बनाना चाहिये ।