सातारा जिले के कोयना बांध परियोजना और वारणा बांध परियोजना के बैक वाटर मे बढ़ते बारिश के कारण दोनों बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है परिणाम मे सांगली के कृष्णा नदी कि जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है । आज सुबह ७ बजे सांगली के आयुर्विन पूल के पास जलस्तर ३६.२ फिट नापा गया जब कि बाढ के खतरे के लिये ४५ फिट जलस्तर है । कल दोपहर से पानी भरने से सांगली के कृष्णा नदी किनारे स्थित अमरधाम और मिरज के कृष्णा घाट पे स्थित वैकुंठधाम दाह संस्कार केंद्र नगर निगम ने बंद करवा दिये है अब सांगली के नागरिक कुपवाड मे दाह संस्कार कर सकते है और मिरज के नागरिको के लिये पंढरपूर रस्ते पे स्थित वैकुंठधाम दाह संस्कार केंद्र उपलब्ध कराया गया है । नगर निगम प्रशासन द्वारा कल यह सूचना प्रसारित कर दि गई है । आज पुरे राज्य मे मौसम विभाग ने हाय अलर्ट जारी किया है राज्य के कई जालो मे भारी से भारी बारिश कि संभावना है इसलिये आज सांगली जिले कई तहसील क्षेत्रो मे जिलाधिकारी डॉ राजा दयानिधी ने सभी स्कुलो को छुट्टी जारी कि है ।