अज्ञात वाहन के चपेट में आने से भतीजे की हुई मौत तो चाचा गंभीर रूप से हुए घायल।
कैमूर। अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी चालक युवक की मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र की बताई जाती है। मोहनियां थाना क्षेत्र के मोहनियां आरा मुख्य मार्ग पर परसथुआं व कोचस के बीच सेमरियां के पास मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार चैनपुर बाजार निवासी स्व जोखु माली का 32 वर्षीय पुत्र संजय माली की मौत हो गई। संजय माली की मौत बनारस इलाज कराने जाने के दौरान हुई है। जबकि घायल हुआ बाइक सवार युवक चैनपुर बाजार निवासी स्व रामजी माली का पुत्र कमाता प्रसाद माली उर्फ भानु माली है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया गया जा रहा है। इधर युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक व्यक्ति तथा घायल व्यक्ति दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा लग रहे थे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply