Advertisement

कैमूर-नशे की लत में युवाओं का जिंदगी हो रहा है बर्बाद: सत्यम कुमार उपाध्याय

https://satyarath.com/

नशे की लत में युवाओं का जिंदगी हो रहा है बर्बाद: सत्यम कुमार उपाध्याय

कैमूर। फिल्म उड़ता पंजाब में ड्रग्स के नशे में डूबी दुनिया को पर्दे पर उतारा गया था। इसमें दिखाया गया था की नशे के चुंगल में फंस कर किस तरह लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं। इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल क्षेत्र के युवाओं में देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके के युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है। जवान हो रही पीढ़ी (12 से 20 साल ) में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं बल्कि गांजा,हीरोइन और नशीली दवाओं का है। इस तरह नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई का तो मानो चिक्तिसालयों में इलाज चल रहा है। इस नशे की आदि होने के बाद से क्षेत्रों में क्राईम भी बढ़ती जा रही है। जैसे की चोरी, लूट-पाट, मार-पीट जैसी घटना ग्रामीण इलाकों और शहरों में हर रोज देखने को मिल रही है। अब क्षेत्रों में चंद रुपयों के कारण युवा लूट-पाट जैसी घटना को अंजाम देने में थोड़ा भी नही हिचकते। आंकड़े देखी जाए तो क्षेत्रों में हुई चोरी, लूट-पाट सहित वारदातों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के ही आरोपी रहते हैं। क्षेत्र के युवाओं के लिए गांजा व हीरोइन खरीदना आसान बात है। लेकिन कानून व्यवस्था से जुड़ी पुलिस को इसकी भनक तक नही लगती की कारोबार क्षेत्र में कहां और किस तरह हो रहा है। क्षेत्र के विभिन्न गावों और शहरों में युवावों द्वारा शराब, हीरोइन का तस्करी खुलेआम करते हैं। अब स्थिति यह बन गई है की क्षेत्र के मुख्य बाजार चौक चौराहों पर शाम ढलते ही खुलेआम खरीद बिक्री होती है। यूं कहें कि ग्रामीण इलाके के रंगों में नशा बसता जा रहा है। दिनों दिन नशे की जड़ मजबूत होती जा रही है। कभी चोरी छिपके से बिकने वाले नशे की समान, आज धड़ल्ले से बिक रहा है। गांजा व हीरोइन के धुएं से जवानी सुलग रही और नशीले इंजेक्शन नशे में उतरे जा रहे हैं। शाम होते ही क्षेत्र की गली गली में नशे के दीवाने झूमते दिख रहे हैं। युवा तो युवा अब अव्यस्क भी इसके गिरफ्त में आ चुके हैं। नशीले पदार्थों के कारोबार धन कमाने के चक्कर में न जाने कितनों की जिंदगी ले चुके हैं। और कितनों के घर बर्बाद कर चुके हैं। पुलिस केवल महादलित बस्ती में छापेमारी कर महुआ निर्मित शराब को जप्त कर अपना पीठ थपथपाती है।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837271
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!