इंडिया गठबंधन के द्वारा कैमूर में निकला गया प्रतिरोध मार्च।
कैमूर। आज इंडिया गठबन्धन बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार इंडिया गठबन्धन कैमूर के घटक दल राजद के नेतृत्व में बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जगजीवन स्टेडियम गेट से जिला मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष अकलू राम तथा विभिन्न घटक दल के जिला अध्यक्ष एवं सचिव समिल्लित हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, वीआईपी जिला अध्यक्ष शिवदास बिंद, माले सचिव विजय यादव, सीपीआई सचिव कमला सिंह, सीपीएम सचिव रंगलाल पासवान , आम आदमी पार्टी दिनेश कुशवाहा उपस्थित रहे। तथा सभी लोगो ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार और चोरी छिनैती के खिलाफ बुलंदी के साथ आवाज उठाए। ताकि निरंकुश सरकार कि आंख खुल सके और ये सब पर काबू पाएं साथ हीं बिहार और केन्द्र सरकार को आगाह करते हुए बोले कि सड़क से लेकर सदन तक जनहित के लिए आवाज उठाएंगे। और गूंगे,अंधे और बहरी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और राज्य पाल महोदय को चिट्ठी लिखकर जिला अधिकारी कैमूर के माध्यम से भेजने के लिए सभी घटक दल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न घटनाओं का जिक्र किया गया। जैसे वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता का घर में घुस कर हत्या, बिहटा में मोटर साइकिल चालक ने कार चालक गोलियों से भूना, और मुजफ्फरपुर बालिका गृह/डीवीआर कंपनी में हुई युवतियों के साथ यौन शोषण आदि कि घटना। सम्पूर्ण बिहार में दिन ब दिन इस तरह कि घटनाओं से डर का माहौल में जीने को मजबूर हैं लोग ,आज के समय में यहां की दलित,आदिवासी,अतिपिछड़ा, और पिछड़े समाज की महिलाएं बलात्कार, दमन और घुटन में जीने को अभिशप्त है। जिसको लेकर राज्यपाल महोदय के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राज्य की दयनीय विधि व्यवस्था को संज्ञान में लेने का अनुरोध किए ताकि बिहार के लोग अमन चैन के साथ जीवन यापन कर सके। प्रतिरोध मार्च में उपस्थित राजद जिला प्रधान महासचिव भोला नाथ यादव,प्रवक्ता मिलन कुशवाहा, मिडिया प्रभारी अशोक यादव कैमूरी, सलमान खान, मुकेश पटेल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, विज्यांता बिंद, संगीता गुप्ता, राजद नेता अजीत सिंह, बबन श्रीवास्तव, लोरीक यादव, श्यामलाल बिंद, रामचंद्र बिंद, अवधेश कुशवाहा, जनार्दन उपाध्याय, सुरेश सिंह, मोरध्वज, कामता पासवान, भीम सिंह,कांग्रेस नेता मुन्ना पाण्डे , अलोक रावत, हरीश कुमार, अभिनव कुमार, सूचित पांडेय, असलम अंसारी, अरविंद यादव विकास,चंजीत, दिनेश दुबे, बृजेश यादव, राजेश कुमार, ठाकुर प्रताप, प्रमोद राय,जगनरायण यादव, कमर खां, प्रवीण कुमार, होरिला कुशवाहा, इस्लाम अंसारी, छेदी यादव, ललन सिंह, जनार्दन निराला, सुबास यादव, सेराजूदीन राइन ,मोहन बिंद, असलम खलीफा, नसीम अहमद, जितेंद्र यादव, वरिष्टर यादव,सलाऊ अंसारी,सज्जन खां आदि इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी, नेता कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply