अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में हरिपुर भालपट्टी नहर से पश्चिम कब्रिस्तान के पास एक 22 साल के युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के स्वालदह मझुवा वार्ड संख्या 12 निवासी आशिक पिता मोहम्मद वारिस के रूप में की गई।
मृतक के भाई जहांगीर ने बताया कि आशिक पटना में रहकर रंग पेंट का काम करता था। वहीं उसका जोगबनी का पार्टनर नजरुल ठेकेदारी लेने को लेकर धमकी देता रहता था। जहांगीर ने आगे नरपतगंज थाने में पार्टनर के साथ कुछ लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है। मौके पर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह, परवाहा पुलिस कैंप प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह, दरोगा दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप करते दिखे।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
Leave a Reply