Advertisement

दरभंगा : विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

www.satyarath.com

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

www.satyarath.com

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कुशेश्वरस्थान प्रखंड अंतर्गत पकाही झझड़ा पंचायत में किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि ने कहा कि अधिकतर आपराधिक मामलों की जड़ जमीन संबंधी विवाद है। लोग जमीन की पैमाइश, सीमांकन, दखल कब्जा जैसे मामलों को लेकर आपस में उलझ जाते हैं और मारपीट की नौबत आ जाती है। जमीन संबंधी विवादों के समाधान हेतु सही फोरम सिविल न्यायालय में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के निष्पादन के लिए ही ग्रामीण स्तर पर ग्राम कचहरी की व्यवस्था की गई है। प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने कहा कि जेलों में बंद कैदियों को नि:शुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मामलों का निष्पादन सुलह समझौता के आधार पर हुआ। अगला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर 2024 को होगा। मौके पर अधिवक्ता दिलीप कुमार यादव, पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी, सरपंच मकेश्वर प्रसाद निराला, पीएलवी लालू कुमार राय, नरेश यादव, अमरजीत मांझी, हरि मोहन साह, सुरेश मांझी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!