Advertisement

शिवोली पंचायत मे पौदे वितरित किये

http://satyarath.com/

शिवोली पंचायत मे पौदे वितरित किये

फोंडा, दि. ६ जुलै ( अजय जल्मी )ओशेल -शिवोली पंचायत मे पौदे वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे शिवोली आमदार तथा मनोरंजन संस्था उपाध्यक्षा डिलायला लोबो, सरपंच रशेल आरपोरकर और अन्य हाजीर थे ।
मुख्य अतिथी आमदार डिलायला लोबो के हातो हाजीर लोगो को पौदे दिये गये ।२०० से जादा लोगोने इस उपक्रम का लाभ लिया ।इस वक्त विधायक डिलायला लोबो ने कहा, पौदा लगाने के बाद ऊसकी देखभाल करना बडा काम होता ।पौदे को पानी, खत डालकर उसे बडा करना, पौदा लगाने वाले कि जिम्मेदारी है ।पौदा जब बडा होता है, तब वो फल, फुल देता है ।कढी धूप मे सावली देता है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!