कैमूर जिले के कुडा़सन पंचायत में नहीं हो रहा है कूड़े कचड़े का उठाव।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कुडा़सन पंचायत की है। जहां मुखिया के द्वारा किसी भी गांव से कूड़े कचड़े का उठाव नहीं करवाया जा रहा है। वहीं कुडा़सन पंचायत के नौवांझोटी गांव के ग्रामीणों का कहना है की जहां तहां कचड़े का अंबार लगा हुआ है। वही कचड़े का अंबार लगाने के चलते दुर्गंध उठ रही है। और बीमारियों को न्योता दिया जा रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है की बरसात का मौसम शुरू हो गया है। वर्षा होने से कूड़े से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किया जा रहा है। वहीं पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण किया गया है। तथा सफाई कर्मियों का नियुक्ति भी किया गया है। लेकिन इस सब प्रयासों के बाद भी कुडा़सन पंचायत का कोई भी गांव खास कर के नौवांझोटी गांव सुन्दर व स्वच्छ नही दिखते। आज भी गलियों में कूड़ा – कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। नालियां जाम हैं, नालियों का पानी गलियों एवं सड़को पर बह रहा है वहीं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि अब इस अभियान को लिए तत्पर नहीं हैं। इसके चलते आम लोग भी इस अभियान को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं। वहीं जहां तहां फेकी जा रही गंदगी से वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। वहीं आने जाने वाले लोगों को मुंह एवं नाक को बंद करना पड़ता है। वहीं आपको बता दें कि बीते वर्ष इस अभियान को लेकर हर गांव में कूड़ा का उठाव किया जाता था, जब कूड़ा कचड़ा का उठाव शुरू हुआ तो ग्रामीणों में काफी खुशी हुई लेकिन अब इस योजना का गावों में कोई असर नहीं दिख रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करते हुए कचड़े का उठाव करवाए और होने वाली बीमारियों से छुटकारा दिलवाए। वहीं इस अभियान को चालू करवाने के लिए ग्रामीणों में नीरज कुमार, राजेश कुमार साह, नितीश कुमार,शिव जी, दामोदर कुमार, प्रिंस कुमार, दुर्वासा कुमार एवं समस्त ग्रामीण शामिल है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply