Advertisement

कैमूर के कुछ इलाकों में मानसून ने दिया दस्तक आमजनों को गर्मी से मिली राहत।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

कैमूर के कुछ इलाकों में मानसून ने दिया दस्तक आमजनों को गर्मी से मिली राहत।

 

कैमूर। चिल चिल्लाती धूप से राहत तो मिली लेकिन गर्मी के बाद अब उमस भरी गर्मी की शुरुआत हो गई है। जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साधारण तौर पर हो रहे बूंदाबादी से तेज धूप से राहत तो मिला लेकिन इस बूंदाबादी की वजह से चैनपुर की सूरत बदसूरत में बदल गई है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले क्षेत्रीय जनता इन दिनों बाजार में कीचड़ से परेशान नजर आ रही हैं जिधर देखो उधर कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहा है। भीषण गर्मी में भी बाजार वासियों के घर से निकलने वाले बदबूदार जल तो लगे ही रहते थे लेकिन अभी साधारण बूंदाबांदी ने बाजार की मुश्किलें और बढ़ा दी है। जिसके कारण हरसू ब्रह्म धाम से नौघढ़ा जाने वाले रोड के दोनों तरफ बने मकानो का जल पूरी तरह से रोड पर फैल जाता है और यात्रियों को चलना मुश्किल हो जाता है। सरकार द्वारा लाखों रुपए से निर्मित नालियां आज पूर्ण रूप से बंद पड़ी है लेकिन हिसाब किताब लेने वाला न सरकारी पदाधिकारी कोई है न कोई जनप्रतिनिधि। जिसका परिणाम है की सरकारी योजनाओं में हो रही घोर अनियमता का कारण बन गया है। आए दिन सरकार की योजनाएं धरातल पर मूल रूप लेती जा रहे हैं लेकिन मामला यथावत बना हुआ है योजनाएं कितनी धरातल पर कामयाब हुई और कब तक कामयाब हुई क्या अपने समय की अवधि तक काम कर पाई या नहीं इसका हिसाब किताब को लेने वाला कोई नहीं है। 5 साल के बाद फिर चुनाव फिर कौन लेने वाला है हिसाब लोक तंत्र के खेल में जनता फेल है या नेता यह आम जनमानस को सोचना पड़ेगा लेकिन जनता तो बिखरी हुई है और 5 साल के बाद वही धुन जो पहले था और आज भी है जानता लालच के आधार पर वोट कर देती है।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!