सुरश्री केसरबाई केरकर स्कूल मे जागतिक योग दिन मनाया
फोंडा, ( प्रतिनिधी )केरी फोंडा गाव मे स्थित सुरश्री केसरबाई केरकर स्कूल मे १० वा जागतिक दिन मनाया ।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे डाॅ. सुरज काणेकर, सिताराम जल्मी, शैलेश केरकर और अन्य हाजीर थे ।इस वक्त डाॅ. सुरज काणेकर जी ने हाजीर शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारीयो को योगा का महत्त्व बोलकर, योगा करने से सकारात्मक उर्जा बनती है और रोज योगा करने के लिये कहाँ ।डाॅ. सुरज काणेकर ने योगाभ्यास करके दिखाया, उनके अनुसार सभीने योगा करके अदभुत अनुभव प्राप्त किया ।
इस जागतिक दिन मे सभी अध्यापक, विध्यार्थी और कर्मचारी सामील हुऐ ।

















Leave a Reply