कैमूर/बिहार
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा, एक युवक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।
कैमूर। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। वही इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव के समीप तार का डम्भा लेकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कच्ची सड़क से नीचे पलट गया जिससे उसपर सवार एक युवक सिरबिट गांव निवासी सुरेश बनवासी के पुत्र सूरज कुमार बनवासी की मौत हो गयी। वहीं इस घटना में रमेश बनवासी का पुत्र फग्गू वनवासी, केसर बनवासी का पुत्र संतोष बनवासी एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुआं गांव निवासी भोला वनवासी का पुत्र विनोद बनवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूरज बनवासी की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply