पंचायत बायपोल इलेक्शन मे लोगोने दिखाया जोश
फोंडा, दि. २३ जून ( प्रतिनिधी )गोवा मे कई पंचायत इलाके मे इतवार २३ जून को सुबह ८ से श्याम ५ बजे तक मतदान हुआ ।केरी फोंडा गाव के प्रभाग तीन मे बायपोल इलेक्शन हुआ ।आर्ल केरी फोंडा के सरकारी शाला मतदान केंद्र पर मतदान लिया गया ।इस मतदान केंद्र पर ४०८ मतदाताओने मतदान किया है, ऐसी जानकारी बुथ इलेक्शन अफसर नुतन गावडे नी दि है ।इस चुनाव मे रामकृष्ण जल्मी, प्रदीप जल्मी और विशांत गावडे खडे थे ।इस चुनाव की मतगणना सोमवार दिनांक. २४ जून २०२४ को सुबह होनेवाली है ।

















Leave a Reply