Advertisement

अररिया : 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के जवानों ने 174 किलो गांजा के साथ 02 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर नाम 

अनिल कुमार यादव, अररिया बिहार

दिनांक:22/06/2024

56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के जवानों ने 174 किलो गांजा के साथ 02 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

satyarath.com

फोटो गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपी व सशस्त्र सीमा बल के जवान।

{ जोगबनी( अररिया) }

अररिया भारत नेपाल सीमा में सशस्त्र सीमा बल जहां एक और देश की आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होकर विभिन्न राज्यों में बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अररिया जिला अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा सीमाओं को भयमुक्त व अपराध मुक्त कर शांति व सुव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से वाहिनी के अधिकारी व कार्मिक दिन रात सीमाओं पर सतर्कता पूर्वक अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं ।

इनके चौकस पूर्ण डयूटी के परिणामस्वरूप भारत -नेपाल सीमा पर वाहिनी के कार्यक्षेत्र डूबाटोला से लेकर बेला तक लगातार भागों में वृहद स्तर पर अवैध समानों की जब्ती व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। जिससे की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो चुका है।इसी कड़ी में अररिया जिला अंतर्गत 56वीं वहिनी के बाह्य सीमा चौकी डुबाटोला क्षेत्र के डुमरिया में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 172 के नजदीक बड़ी कारवाई करते हुए शनिवार को 174 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को धरदबोचा। गिरफ्तार तस्करों में वार्ड संख्या-4, जोखरन, पिपरा पंचायत, थाना- जोगबनी,अररिया, बिहार के लिलांद मंडल और ज्योति मंडल हैं।

यह कार्रवाई 56वीं वाहिनी बीओपी डुबाटोला के निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं वाहिनी के QRT टीम कमांडर सहायक उप निरीक्षक एस. आईबोमचा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जवानों ने सूचना के आधार पर की है।

इस बाबत बीओपी कमांडर ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना मिलते ही जवानों के साथ सीमा पर स्पेशल नाका लगा दिया। कुछ ही देर बाद उक्त तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया और जवानों ने धरदबोचा। जिसे 56वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट श्री अभिषेक गुप्ता द्वारा पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सोनामनी गुदाम थाना पुलिस को सुपुर्द किया। इस कार्रवाई जहाँ तस्करों में भय है। वहीं जवानों के लिए बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!