हाइवा ट्रक के चपेट में आने से 45 वर्षीय शिक्षिका की घटना स्थल पर ही हुई मौत पति घायल।
कैमूर। जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत भभुआ-कुदरा पथ पर कुकुराड़ गांव के समीप बुधवार की तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाईक में जोडदार टक्कर मार दिया जिसमे बाईक सवार शिक्षिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
वही मृतका की पहचान भभुआ प्रखंड महुआरी गांव निवासी मदन चंद्रवंशी की 45 वर्षीय पत्नी उषा किरण के रूप में की गई है। मृत शिक्षिका भभुआ प्रखंड के बरहुली विद्यालय में कार्यरत थी और पति भभुआ प्रखंड के ढोढ़ी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। जो प्रतिदिन भभुआ के वार्ड नंबर 11 स्थित अपने निजी आवास से एक साथ आते जाते थे। रास्ते में पत्नी का पहले विद्यालय होने के कारण पत्नी को विद्यालय छोड़ कर पति अपने विद्यालय जाते थे। और आने के क्रम में साथ ले कर आते थे इसी क्रम में वे दोनो बुधवार को विद्यालय जा रहे थे तभी उक्त स्थल पर हादसे का शिकार होना पड़ा वहीं घटना स्थल से विद्यालय की काम दूरी होने के कारण सूचना मिलते ही काफी संख्या में बरहुली गांव के ग्रामीण और विद्यालय के शिक्षक घटना स्थल पर पहुंच अपनी मृत शिक्षिका की हालत देख दहाड़ मार कर रोने लगे। वही हाल राहगीर शिक्षकों का भी रहा जिसने भी इस दर्दनाक हादसे को देखा उनकी आंखे नम हो गई। वहीं पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव भभुआ स्थित मकान पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शिक्षिका का व्यवहार कुशल होने के नाते स्थानीय महिलाओं की काफी संख्या में भिड़ इकट्ठा हो गई। सभी दहाड़ मार कर रोने लगे। इस दौरान सूचना पाकर भभुआ के जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे एवं घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मुवावजा का मांग किया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply