न्यूज़ रिपोर्टर नाम अनिल कुमार यादव
Araria
धूमधाम से मनाया गया बकरीद का त्योहार
अकीदतमंद ने गले लगकर दिया बधाई
ईदगाह मैदान में नमाज अदा करते अकीदतमंद
भरगामा
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र में पर्व की रौनक देखते ही बन रही थी। इस बीच घर-घर में त्याग और कुर्बानी का पैगाम दिया जा गया। सिरसिया हनुमानगंज स्थित ईदगाह पर बकरीद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अदा की गई। यहां मौलाना ईशा नोमानी ने नमाज अदा करवाई। साथ ही गजबी,महथावा,भरगामा,बीरनगर,
हिंगवा, बिषहरिया,जन्नतपुर, अकरथापा,
चांदीघासी, बरमोरतरा में भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। हर जगह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे पदाधिकारी :-
ईद के नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई संजय सिंह, एसआई धर्मनाथ राय, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई सिफैत यादव, एसआई राज नारायण यादव, एसआई आरती कुमारी, एसआई रौशन कुमार, एएसआई गौरीशंकर यादव, एएसआई विभाष सिंह व सशस्त्र बल के जवान ने निगरानी बनाए रखी।
बच्चों में पर्व का उत्साह :-
नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश, शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने और कुर्बानी को कुबूल करने की दुआ मांगी गई। इसके बाद मुस्लिम घरों में खुदा की राह में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सोशल नेटवर्क पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही कुर्बानी के लिए खास इस दिन पर बकरों सहित अन्य जानवरों की कुर्बानी दी जा रही है। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा। मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। ईदगाह में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही।
ईद-उल-अजहा पर प्रखंड का माहौल किसी मेले से कम नहीं रहा। मस्जिदों व ईदगाह के इर्द-गिर्द मेले जैसा माहौल नजर आया। इसका लुत्फ बच्चों ने भरपूर उठाया। नए परिधानों में सज-धज कर निकले बच्चों ने गुब्बारों और अपने पसंदीदा खिलौनों की खरीदारी की, वहीं जगह-जगह नमाजियों को शर्बत और पानी पिलाकर शवाब कमाया गया।