राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
चौथी पत्नी की मिली लाश ।मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप ।पति फरार
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 6 में एक महिला का शव सब्जी की खेत मे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । बताया जाता है कि खानपुर दक्षिणी पंचायत में महिला के अपने घर के पास भिंडी के खेत से उसका शव पाया गया ।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसके घर वाले व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने सबसे पहले महिला की पति से पूछताछ के लिए गया तो वंहा से वो फरार हो गया ।घटनास्थल पर से पुलिस ने चप्पल और गमछा बरामद किया है उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं ।मृतिक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत वार्ड 6 निवासी अशोक कुमार पंडित के चौथी पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है ।मृतिक के शरीर पर कई ऐसे निशान पाए गए है जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दवाकर हत्या की गई है साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी संदेहास्पद निशान पाए गए हैं ।जिससे मृतिक के मायके वालों का बताना है कि मृतका के गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या की गई है।


















Leave a Reply