Advertisement

सांगली-उज्वल निकम फिर से करेंगे वकालत; चुनाव के बाद आज फिर से संभाला विशेष सरकारी वकील का कारोबार

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

उज्वल निकम फिर से करेंगे वकालत; चुनाव के बाद आज फिर से संभाला विशेष सरकारी वकील का कारोबार

लोकसभा चुनाव मे भाजपा की टिकट पर चुनाव लडने वाले उज्जवल निकम ने आज फिर से अपना पेशा संभाला । चुनाव के पूर्व वे विशेष सरकारी वकील के पद पर कार्यरत थे । सरकार कि और से उन्होने कई महत्वपूर्ण केसेस मे अपना योगदान दिया है । मुंबई हमले का जो केस चला उस केस मे मुख्य आरोपी कसाब को फांसी दिलाने मे उनकी भूमिका अहम रही थी । आज वर्तमान मे राज्य भर मे कुल उन्नतीस केसेस पर अब वे काम करेंगे । सांगली जिले मे अनिकेत कोथळे व्यक्ति के मर्डर केस का भी काम वे संभाल रहे है । आज राज्य शासन ने एक बार फिर से उनको संहिता १९७३ नुसार कलम २४ (८) के अनुसार विशेष सरकारी वकील घोषित कर दिया । हाल ही मे उन्होंने मुंबई उत्तर मध्य चुनाव क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन उनके नसीब ने उनका साथ नही दिया था । उस वक्त उन्होंने अपने पद का इस्तीफा राज्य के न्याय विभाग को सौंपा था ।सांगली न्यायालय मे राज्य सरकार के न्याय विभाग से पत्र प्राप्त हुवा जिसमे अब विशेष सरकारी वकील के तौर पर ऍड उज्जवल निकम सरकार कि और से कामकाज संभालने पर साफ साफ लिखा है । बहुत साल से सांगली मे अनिकेत कोथळे कि लॉक अप मे हुए मर्डर की केस अब अंतिम चरण मे है । अब इस केस के लिये ऍड उज्वल निकम जी सांगली पधारेंगे । चुनाव के बाद वे सांगली आ रहे है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!