रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार दिनांक : 7-6-24
, राजधानी पटना में टाइगर जिंदा , राजधानी पटना की सड़कों पर लगें Cm मुख्यमंत्री नितीश कुमार के पोस्टर वार ,
पटना राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। पटना राजधानी में पोस्टर वार कोई नाई बात नहीं है । लोकसभा चुनाव के बाद आए परिणामों ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उनके पार्टी को किंग मेकर की भुमिका में लाकर खड़ा कर दिया है। इस बीच पटना राजधानी की सड़कों पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के पोस्टर लगाए गए , इन पोस्टरों के मध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है। बता दें कि पोस्टर पर टिइगर जिंदा है लिखा गया है यह पोस्टर पटना राजधानी के कोतवाली थाना के पास लगया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पोस्टर कहीं लगा हो तो उसकी चर्चा होना स्वाभाविक है। यही वजह है कि पटना राजधानी की सड़कों पर लगें पोस्टर की चर्चा हो रही है।


















Leave a Reply