कैमूर/बिहार
तीन बोतल बियर के साथ तीन लोग कर सहित पुलिस के लगे हाथ।
मोहनियां। तीन बोतल बिहार के साथ तीन लोगों को कार सहित पुलिस में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोहनियां थाने के पुलिस ने की है। मोहनिया थाना के पुलिस ने मोहनियां चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के तहत कार सवार तीन लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा, गांव नगर पालिका लखनऊ थाना गाजीपुर, जिला गाजीपुर, नचिकेता कुमार पिता अशोक सिंह ग्राम डुमरिया थाना हंटरगंज जिला चतरा राज्य झारखंड, एवं आदर्श तिवारी पिता देवेंद्र तिवारी गांव इसरी बाजार थाना निमियाघाट जिला गिरिडीह राजा झारखंड शामिल को गिरफ्तार कर थाने ले आया। और तीनों आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच करवाया गया मेडिकल जांच के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


















Leave a Reply