लोकसभा चुनाव 2024 में भारत स्काउट और गाइड कैमूर के कैडेट दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं का किया मदद।
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कैमूर के कैडेट ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के115बूथ पर121स्काउट गाइड ने दिव्यांग मतदाताओं को एवं गर्भवती महिलाओं को अपना सहयोग प्रदान किया स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य था दिव्यांग मतदाताओं एवं गर्भवती महिलाओं को वोट करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े जो दिव्यांग वॉटर थे उनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी और स्काउट गाइड के द्वारा व्हीलचेयर के माध्यम से दिव्यांग जनों को वोट दिलाने मैं काफी सहूलियत हुई
वही द बैंक अमृताजन के सहयोग के लिए ड्यूटी में लगाई गई हमारे स्काउट और गाइड के कैडेट विनायक कुमार खरवार आर्यन कुमार राजवर्धन कुमार राहुल तिवारी अनीश कुमार गुड़िया कुमारी रोशनी कुमारी प्रीति कुमारी के अलावा और भी स्काउट और गाइड मतदान कार्य में शामिल हुए।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply